Advertisement
एस्सेल अधिकारियों को बनाया बंधक
मुजफ्फरपुर : काम से हटाये गये मीटर रीडरों ने एस्सेल के माड़ीपुर स्थित ऑफिस में शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. अधिकारियों को दफ्तर में बंद कर प्रदर्शन किया. लियो व एस्सेल के विरोध में नारेबाजी की. मीटर रीडरों के आक्रोश से सभी काउंटर बंद करने पड़े. एस्सेल के काम का विरोध होने पर सभी […]
मुजफ्फरपुर : काम से हटाये गये मीटर रीडरों ने एस्सेल के माड़ीपुर स्थित ऑफिस में शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. अधिकारियों को दफ्तर में बंद कर प्रदर्शन किया. लियो व एस्सेल के विरोध में नारेबाजी की. मीटर रीडरों के आक्रोश से सभी काउंटर बंद करने पड़े. एस्सेल के काम का विरोध होने पर सभी ग्राहक मीटर रीडरों के आक्रोश से कैंपस छोड़ निकल गये.
करीब दो घंटे एस्सेल के कर्मचारी व अधिकारी दफ्तर के अंदर बंद रहे. बाहर में मीटर रीडर गेट पर बैठे रहे. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने काजीमुहम्मदपुर थाना पुलिस को सूचना दी. दारोगा वीरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पूरी स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के दफ्तर का मेन गेट खुलवाया.
लोगों का कहना था कि वे लोग काम के प्रति समर्पित थे. इसी का परिणाम था कि 25 हजार कंज्यूमर से 85 हजार तक संख्या पहुंची, लेकिन अब काम से हटा दिया गया. आखिर हम लोग कहां जाये? हम लोगों का वेतन, पीएफ की राशि भी बाकी है. हम लोगों के सामने अब यहां जान देने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. स्थिति यह है कि डीएम भी हमारी बातों को नहीं सुनते.
कलमबाग रोड स्थित गाड़ी के एक शो रू म में मीटर रीडर हाथ पैर बांध कर पिटाई की गई. कंपनी ने न दवा करायी. न ही शोरू म पर एफआइआर करायी. उल्टे दो मीटर रीडरों को काम से हटा दिया गया. इस तरह के कई आरोप लगाये. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने कहा वे इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement