मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में अभी और गरमी बढ़ेगी. शनिवार को पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया है. गरमी बढ़ने का मुख्य कारण बारिश नहीं होना व मौसम में उमस बताया जा रहा है. बारिश नहीं होने से अभी आद्र्रता भी और अधिक बढ़ेगी. भविष्य में लोगों की परेशानी गरमी से और बढ़ सकती है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि
व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तापमान सामान्य से कभी दो तो कभी तीन डिग्री सेल्सियस रह रहा है. आगे के दिनों में आद्र्रता व पुरवा हवा भी अभी जारी रहेगी. ऐसे में बारिश का नहीं होना लोगों के लिए काफी परेशानी की बात है. विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसूनी बारिश की संभावना अभी नहीं है. मॉनसून यूपी दक्षिणी इलाके व मध्य प्रदेश में स्थिर है.
इसे अगले चार दिनों तक आने की कोई संभावना नहीं बन रही है. ऐसे में बारिश का कोई भरोसा नहीं है. बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनता है, लेकिन परिस्थिति बेहतर नहीं होने के कारण यह बिहार तक पहुंचते ही समाप्त हो जाता है. बारिश इस वर्ष काफी कम हुई है. आगे भी यही हाल रहेगा. जुलाई में औसतन 70 मिली मीटर व अगस्त में करीब 70 मिली मीटर बारिश हुई है, लेकिन अल्प व खंड वृष्टि के रूप में हुआ. शनिवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगे भी कुछ इसी तरह की मौसम बना रहेगा.