मुजफ्फरपुर: बिहार विवि के पीजी गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली एमबीए छात्र नीशू कुमारी ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की. शादी के बाद से नीशू के ससुराल वालों से अच्छे संबंध नहीं थे. ससुराल वाले उसे बराबर प्रताड़ित करते रहते थे. यहां तक की पढ़ाई का खर्च भी उसके माता-पिता ही उठा रहे थे. इसका खुलासा पुलिस की ओर से की गयी प्रारंभिक जांच में हुआ है. हालांकि, पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि खुदकुशी का सही कारण का पता मोबाइल का कॉल डिटेल निकलने के बाद ही चल सकेगा. इधर, छात्र के पिता ने पुत्री की खुदकुशी करने के लिए उसके पति व ससुराल वालों को ही दोषी माना है.
सुरसंड के पूर्व विधायक जयनंदन प्रसाद यादव ने विवि थाना में एफआइआर के लिए पुत्री के पति समेत ससुराल वालों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का आवेदन दिया है. इसमें पूर्व विधायक ने अपने दामाद, ससुर, सास व ननद को नामजद किया है. सभी पर दहेज के लिए बराबर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने व खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का आरोप है.