17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगी एइएस से बचाव की जंग

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बच्चे की जानलेवा बीमारी एइएस के खिलाफ आज से प्रशासनिक जंग शुरू हो जायेगी. प्रभावित गांव में प्रथम चरण में जागरूकता अभियान चलाये जाएंगे. बीमारी के लक्षण व बचाव के तरीके की जानकारी के लिए एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, जन प्रतिनिधि, महिला समख्या, जीविका के सदस्य, विकास मित्र और किसान सलाहकार को लगाया […]

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बच्चे की जानलेवा बीमारी एइएस के खिलाफ आज से प्रशासनिक जंग शुरू हो जायेगी. प्रभावित गांव में प्रथम चरण में जागरूकता अभियान चलाये जाएंगे. बीमारी के लक्षण व बचाव के तरीके की जानकारी के लिए एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, जन प्रतिनिधि, महिला समख्या, जीविका के सदस्य, विकास मित्र और किसान सलाहकार को लगाया गया है. आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर बीमारी से बचाव के टिप्स बतायेंगी. सभी प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगवाने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. डीएम अनुपम कुमार ने एक अप्रैल से सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा था कि इंसेफलाइटिस से संबंधित हैंडबिल को प्रत्येक स्कूल में प्रतिदिन प्रार्थना के बाद शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़कर सुनाया जाना है. प्रभावित इलाकों में ओआरएस का पैकेट व पारा सिटामोल का टैबलेट आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर बांटेंगी. सभी पीएचसी में ग्लूकोमीटर उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें