11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेजरी से सिर्फ वेतन का भुगतान, निकासी पर लगी रोक

– ट्रेजरी में विपत्र भुगतान के लिए मचा अफरा – तफरी – दोपहर में ही हो गया खजाना खाली = 40 करोड़ से अधिक का फंसा बिल भुगतान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमार्च कलोजिंग के एक दिन पूर्व ही जिला के कोषागार से निकासी पर वित्त विभाग ने रोक लगा दी है. अब ट्रेजरी में सिर्फ वेतन […]

– ट्रेजरी में विपत्र भुगतान के लिए मचा अफरा – तफरी – दोपहर में ही हो गया खजाना खाली = 40 करोड़ से अधिक का फंसा बिल भुगतान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमार्च कलोजिंग के एक दिन पूर्व ही जिला के कोषागार से निकासी पर वित्त विभाग ने रोक लगा दी है. अब ट्रेजरी में सिर्फ वेतन भुगतान के लिए ही विपत्र जमा होंगे. वित्त विभाग के आदेश आने के साथ ही ट्रेजरी में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजते ही वित्त विभाग ने विपत्र लेने से हाथ खड़ा कर दिया. कोषागार से निकासी पर रोक लगने से 40 करोड़ से अधिक का विपत्र फंस गया है. इधर, सोमवार को सभी कार्यालय को बाबू सुबह से ही ट्रेजरी में जमे हुए थे. बिल जमा करने के लिए काउंटर पर अतरा-तफरी की स्थिति मची हुई थी. बता दें कि, वित्त विभाग ने मार्च लूट को देखते एक माह पूर्व ही गैर योजना मद के खातों के भुगतान पर रोक लगा दी थी. सिर्फ योजना मद में राशि का भूगतान किया जा रहा था. लेकिन, सोमवार को अचानक विभाग ने योजना मद के भी भुगतान पर रोक लगा दिया. हालांकि, इसमें केंद्र आवंटित राशि को अलग रखा गया है.विशेष स्थिति में पर्सनल मेजर खाता में भुगतान हो सकता है. उधर मार्च क्लोजिंग में बित्तिय अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रमंडल स्तर पर भी उड़न दस्ता दल का गठन किया गया जा चुका है. पटना डीएसपी के नेतृत्व में आयुक्त अतुल प्रसाद ने तीन सदस्यीय निगरानी टीम सभी जिले के ट्रेजरी का औचक निरीक्षण कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें