27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर एक बजे ही हो गयी रात

टाइम लाइन 12.58 बजे मंडराने लगे काले बादल1.02 मिनट आसमान में छाये सौ फीसदी बादल 1.04 मिनट में तेज आधी शुरू 1.10 बजे बूंदाबांदी होने लगी 1.35 तक छाया रहा अंधेरा 1.38 मिनट में अंधेरा कमने लगावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसोमवार को दोपहर एक बजे एकाएक रात हो गयी. सड़कों पर चालक लाइट जलाकर वाहन चला रहे […]

टाइम लाइन 12.58 बजे मंडराने लगे काले बादल1.02 मिनट आसमान में छाये सौ फीसदी बादल 1.04 मिनट में तेज आधी शुरू 1.10 बजे बूंदाबांदी होने लगी 1.35 तक छाया रहा अंधेरा 1.38 मिनट में अंधेरा कमने लगावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसोमवार को दोपहर एक बजे एकाएक रात हो गयी. सड़कों पर चालक लाइट जलाकर वाहन चला रहे थेे. घरों में भी लोगों को लाइट जलाना पड़ा. आसमान में छाये काले व घने बादलों की वजह से यह स्थिति शहर से लेकर गांव तक थी. दोपहर 1.35 बजे तक यह स्थिति बनी रही. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि दिन में बादल का घनत्व बढ़ गया था. आसमान सौ फीसदी बादल से ढंक गया था. सूर्य की रोशनी भी सौ फीसदी रुक गयी थी. धरती पर प्रकाश नहीं पहुंचने के कारण ऐसी स्थिति बनी थी. दिन में 12.58 मिनट में आसमान में काले-काले बादल मंडराने लगे. देखते ही देखते 1.04 मिनट में तेज आंधी शुरू हो गयी. 1.10 बजे बूंदाबांदी हुई. इसके बाद तेज बारिश होने लगी. 1.38 बजे बारिश थोड़ी कम हुई. आसमान साफ होने लगा. इसके बाद स्थिति कुछ सामान्य हुई. आर्द्रता दिन में एक बजे 79 प्रतिशत तक पहुंच गयी. मीनापुर, बंदरा, मुशहरी, कुढ़नी, मोतीपुर, औराई में अधिक बारिश की सूचना है. मौसम विभाग ने आगे आसमान में बादल रहने व बूंदाबांदी की संभावना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें