Advertisement
मोबाइल छीनने के विरोध में लक्ष्मी व ब्रह्नापुरा चौक पर हमला, एमआइटी छात्रों का बवाल
मुजफ्फरपुर: एक साल की शांति के बाद एमआइटी के छात्र रविवार को एक बार फिर उग्र हो गये. पहले सुबह एक दर्जन की संख्या में छात्रों ने लक्ष्मी चौक पहुंचे व लोगों से मारपीट की. जब इससे भी मन नहीं भरा तो शाम सात बजे सैकड़ों छात्र एक बार फिर सड़क पर उतर आये. लक्ष्मी […]
मुजफ्फरपुर: एक साल की शांति के बाद एमआइटी के छात्र रविवार को एक बार फिर उग्र हो गये. पहले सुबह एक दर्जन की संख्या में छात्रों ने लक्ष्मी चौक पहुंचे व लोगों से मारपीट की. जब इससे भी मन नहीं भरा तो शाम सात बजे सैकड़ों छात्र एक बार फिर सड़क पर उतर आये. लक्ष्मी चौक से लेकर ब्रह्नापुरा चौक पर धावा बोल राह चलते लोगों व महिलाओं के साथ मारपीट की. दुकानों में तोड़-फोड़ की. वाहनों पर भी हमला किया. इसमें पांच चारपहिया व आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त हो गये. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग भी घायल हुए. उनका इलाज नजदीकी नर्सिग होम में कराया गया. करीब तीन घंटे तक लक्ष्मी चौक से लेकर ब्रह्नापुरा चौक तक अफरा-तफरी मची रही.
घटना के करीब एक घंटे बाद सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, शुरुआत में वे भी कॉलेज कैंपस में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. इस बीच लोग लगातार एमआइटियंस के खिलाफ रोष जताते रहे. छात्रों की गिरफ्तारी के साथ-साथ तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की भी मांग की. सिटी एसपी ने उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
तनाव, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
रात साढ़े आठ बजे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ काजी मोहम्मदपुर व अहियापुर से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों आधा दर्जन मोबाइल दस्तों के साथ लक्ष्मी चौक बैरिया व एमआइटी कैंपस में फ्लैग मार्च किया. अधिकारी हॉस्टल वन व टू में जाकर छात्रों से बातचीत की. घटना को लेकर देर रात तक तनाव व्याप्त था. इसे देखते हुए कॉलेज व उसके आसपास के मोहल्लों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
इसलिए छात्रों का भड़का गुस्सा
कॉलेज गेट के सामने शनिवार सुबह एमआइटी के एक छात्र से बाइक सवार कुछ युवकों ने मोबाइल छीन लिया. उसके साथ मारपीट भी की, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के विरोध में रविवार की सुबह सात बाइक पर सवार होकर एमआइटी के करीब एक दर्जन छात्र लक्ष्मी चौक पहुंचे व लोगों के साथ मारपीट की. देर शाम एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हॉकी स्टिक, लाठी-डंडे व विकेट के साथ लक्ष्मी चौक, ब्रह्नापुरा चौक व बैरिया में हमला बोल दिया. इस दौरान छात्रों ने महिला, बुजुर्ग व बच्चों को भी नहीं छोड़ा.
छात्रों का आरोप
एमआइटी के छात्रों का आरोप है कि रविवार की सुबह 2011-15 के तीन छात्र क्रिकेट खेल कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें विभूति व शैलेंद्र नाम के दो छात्र घायल हो गये. उनका इलाज बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में चल रहा है.
लक्ष्मी चौक से ही वापस लौटी पुलिस
छात्रों के आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर पहुंची ब्रह्नापुरा थाना पुलिस उनकी संख्या को देख कर लक्ष्मी चौक से ही वापस लौट गयी. इससे स्थानीय लोगों का भी गुस्सा भड़क गया. लोगों ने थाने की ओर लौट रही पुलिस जीप को घेर लिया. प्रभारी थानेदार मनोज कुमार देव के साथ बकझक की.
रविवार की सुबह व शाम में हुई घटनाओं को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों व राहगीरों को हुए नुकसान का भी मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए उन्हें आवेदन देने को कहा गया है. एमआइटी के छात्र के साथ जो मारपीट व छिनतई की घटना हुई है, उसकी भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. राजेंद्र कुमार भील, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement