Advertisement
बार चुनाव में इस बार होंगे अध्यक्ष सहित कई चेहरे नये
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के दो अप्रैल को होने वाले चुनाव में इस बार अध्यक्ष सहित कई चेहरे नये होंगे. खासकर अध्यक्ष पद का चुनाव सबसे दिलचस्प हो गया है. निवर्तमान अध्यक्ष शिव मोहन दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. बार एसोसिएशन के चुनाव के नियमों के अनुसार वह तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकते […]
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के दो अप्रैल को होने वाले चुनाव में इस बार अध्यक्ष सहित कई चेहरे नये होंगे. खासकर अध्यक्ष पद का चुनाव सबसे दिलचस्प हो गया है. निवर्तमान अध्यक्ष शिव मोहन दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. बार एसोसिएशन के चुनाव के नियमों के अनुसार वह तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. इस पद के लिए इस बार वैद्यनाथ प्रसाद सिन्हा, कुमोद सहाय, महेंद्र प्रसाद सिंह और नवल किशोर सिन्हा मैदान में हैं. रविवार को छुट्टी के दिन इन प्रत्याशियों के अलावा अन्य पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.
नौ पुराने चेहरे भी मैदान में. जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न कटेगरी के कुल 19 पदों के लिए नौ पुराने चेहरे भी चुनाव मैदान में हैं. पिछले चुनाव में विजयी तीन उपाध्यक्ष में दो जयमंगल प्रसाद और त्रेता कुमार दुबे पुन: चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा अशेश्वर राय, जयप्रकाश सहाय, महेश पांडेय, मुन्नी चौधरी, राजेश कुमार और सुनीता चौधरी भी मैदान मारने में जुटे हैं. महासचिव (एक पद) के लिए निवर्तमान सचिव सच्चिदानंद सिंह सहित दिग्विजय पांडेय, प्रवीण कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, शशिभूषण व श्रीप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष (एक पद) के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव सहित कमलेश कुमार और सत्येंद्र झा भी डटे हुए हैं. वहीं संयुक्त सचिव (तीन पद) के लिए निवर्तमान सचिव अरविंद कुमार और सुधीर कुमार ओझा सहित रंजना सिंह, केशव कुमार, धीरज कुमार (वन), पंकज कुमार सिन्हा, मणिभूषण कुमार, संजय कुमार ओझा, सुशील कुमार सिंह, विभूतिनाथ झा आदि अपनी-अपनीजीत के लिए दिनरात जुटे हैं.
विनोद कुमार सिन्हा, ललितेश्वर मिश्र, किरण कुमार गौर, जयचंद्र प्रसाद सहनी, राजेश राय, राजेश कुमार, सीताराम प्रसाद, नेयाज अहमद अशरफ, दिनेश कुमार शर्मा व सुमन कुमार शाही अपनी-अपनीजीत के लिए दिनरात जुटे हैं.
निवर्तमान तीनों उपसचिव मैदान में
उप सचिव के तीन पदों के लिए कुल पंद्रह उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें तीनों निवर्तमान उपसचिव अरविंद कुमार सिंह, रूबी देवी व मो कामरान पुन: पद पर कब्जा जमाने की तैयारी में हैं. राजू शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, आशीष सहाय वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, रामाकांत तिवारी, शिशिर कुमार, नीरज कुमार सिंह, कुंदन कुमार, विभाकर कुमार, संजीव कुमार महंथ व भास्कर कुमार भी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हैं.
नये होंगे सातों कार्यकारिणी सदस्य
कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी कम दिलचस्प नहीं है. इसके सात पदों के लिए कुल 16 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. अजीत कुमार वर्मा, अजीत कुमार यादव, अमित रंजन कुमार, आनंद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, भगवान लाल पासवान, रंजीत कुमार शर्मा, चंदेश्वर प्रसाद साह, मो शमशेर अली, नीरज कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, रुद्रदेव रुपम, शिवनाथ साह, श्याम नंदन महतो व शुभम तिवारी चुनाव मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement