18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सबसे बड़ी संपत्ति : रमई

मुजफ्फरपुर/मुशहरी: शिक्षा मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति होती है. शिक्षा से ही लोगों को सम्मान मिलता है. शिक्षित परिवार जितनी खुशहाली अशिक्षित परिवार में नहीं होती. उक्त बातें रविवार को परिवहन मंत्री रामई राम ने कही. मंत्री रोहुआ स्थित नूनूवती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा, […]

मुजफ्फरपुर/मुशहरी: शिक्षा मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति होती है. शिक्षा से ही लोगों को सम्मान मिलता है. शिक्षित परिवार जितनी खुशहाली अशिक्षित परिवार में नहीं होती. उक्त बातें रविवार को परिवहन मंत्री रामई राम ने कही. मंत्री रोहुआ स्थित नूनूवती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री ने कहा, बिहार में पहले की अपेक्षा शिक्षा दर में काफी वृद्धि हुई है. वर्तमान सरकार के साइकिल योजना के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की छात्रएं में भी उच्चतर शिक्षा का आकर्षन बढ़ा है. सरकार ने प्रत्येक पंचायत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल कूद, गीत संगीत, सेमिनार के आयोजन के लिए स्कूल के सचिव प्रेम कुमार सिन्हा को साधुवाद दिया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइजी पारसनाथ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रुचि व क्षमता के अनुसार शिक्षा से बौद्धिक विकास होता है.

उन्होंने अभिभावकों से अह्वान किया कि वे अपने बच्चों पर पढ़ाई के लिए दवाब ने डालें. बल्कि बच्चों की रुचि के अनुसार मौका व मार्गदर्शन देना चाहिए. अभिभावक प्रतिदिन कम से कम एक घंटा बच्चों के अध्ययन में समय दें. ताकि बच्चों की रुचि, क्षमता व कमजोरी की जानकारी मिल सके. आइजी ने कहा कि परीक्षा में नकला कराने वाले अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

समारोह को पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विशालनाथ, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डा. अमरेंद्र नारायण यादव, एमजेके कॉलजे बेतिया के प्राचार्य डॉ रामप्रताप निरज, किसान नेता भोलानाथ झा, विद्यालय की प्रचार्या वंदना कुमारी, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार मुन्ना सहित कई लोगों ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव प्रेम कुमार सिन्हा व संचालन पंकज कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें