फोटो दीपक 69, 70, 71संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा नेता व पूर्व मंत्री सह सांसद अश्वनी कुमार चौबे के पुत्र अजीत चौबे ने कहा कि भाजपा अप सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये लक्ष्य व पार्टी 31 मार्च तक पूरा कर लेगी. जिसमें दस क रोड़ से अधिक पार्टी का सदस्य बनाना है. करीब नौ करोड़ तक सदस्य बन चुका है. श्री चौबे कल्याणी चौक पर भाजपा सदस्यता रथ के माध्यम से सदस्यता अभियान को संबोेधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वे 11 फरवरी से अपने बीस सदस्यीय दल के साथ इस अभियान पर निकले है. मुजफ्फरपुर उनका 37वां जिला है, वैशाली के बाद वह 31 मार्च को पटना पहुंचेंगे. अब तक वे 35 हजार कार्यकर्ता बना चुके है और 20 हजार किमी की यात्रा कर चुके है. सदस्यता अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक दल को भी साथ रखा गया है जो भाजपा के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे रहा है. स्वच्छता अभियान को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रथ पर नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही थी. अभियान में दल के संयोजक मोहित मिश्रा, गूंजन आनंद, माधव श्रीवास्तव, अपूर्व तिवारी, अमित अखौरी, संजीव झा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोटो :: भाजपा बन चुकी सबसे बड़ी पार्टी : अजीत चौबे
फोटो दीपक 69, 70, 71संवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा नेता व पूर्व मंत्री सह सांसद अश्वनी कुमार चौबे के पुत्र अजीत चौबे ने कहा कि भाजपा अप सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये लक्ष्य व पार्टी 31 मार्च तक पूरा कर लेगी. जिसमें दस क रोड़ से अधिक पार्टी का सदस्य बनाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement