छोटी कल्याणी स्थित समीक्षा प्रकाशन में हुआ कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. युवा लेखिका प्रीति रिंकू के निबंध संग्रह ‘बात ये दिल की’ का लोकार्पण गीतकार गीतकार डॉ शारदा चरण ने किया. पुस्तक का लोकार्पण छोटी कल्याणी स्थित समीक्षा प्रकाशन में किया गया. संस्कृति संगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ चरण ने कहा, नयी प्रतिभा जब रचनात्मक अभियान करती है तो उसमें अपने होने का एहसास होता है. देवव्रत अकेला ने कहा, साहित्य समय व मनोभावों का प्रतिबिंब होता है. प्रीति रिंकू की पुस्तक उसकी पत्रकारिता के अनुभव व संस्कारित परिवेश को सुगंध देती है. कृष्ण मोहन प्रसाद मोहन ने कहा, जिस लोक अंचल में लेखिका पली व बढ़ी उसको अपने लेखन में रखकर संवाद बनाती है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय पंकज ने कहा, लेखन पथ बड़ा कठिन होता है. शब्द के पीछे ईमानदारी व निष्ठा की ताकत होती है. पुस्तक समाज व संबंध का आईना दिखाती है. युवा कवयित्री मीनाक्षी मीनल ने कहा, स्त्री समाज के सामने जो संकट है उस पर आक्षेप नहीं करके अपनी अस्मिता तलाश करती लेखिका स्त्री विमर्श का नया पन्ना खोलती है. श्यामल श्रीवास्तव ने कहा, अपने शहर का नाम रौशन करती प्रीति रिंकू दिल्ली में पहचानी जाती है, यह शब्द की उपलब्धि है. इस मौके पर ललन कुमार, रामायण कुमार, शोभाकांत मिश्रा, नील वत्स मौजूद थे. रमेश कुमार मिश्र प्रेमी ने धन्यवाद दिया.
Advertisement
बात ये दिल की पुस्तक का लोकार्पण
छोटी कल्याणी स्थित समीक्षा प्रकाशन में हुआ कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. युवा लेखिका प्रीति रिंकू के निबंध संग्रह ‘बात ये दिल की’ का लोकार्पण गीतकार गीतकार डॉ शारदा चरण ने किया. पुस्तक का लोकार्पण छोटी कल्याणी स्थित समीक्षा प्रकाशन में किया गया. संस्कृति संगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ चरण ने कहा, नयी प्रतिभा जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement