Advertisement
आज सजेगी ठहाकों की महफिल
मुजफ्फरपुर : हास्य के पटाखों से लोगों को गुदगुदाने का इंतजार समाप्त. आज शाम में सजेगी ठहाकों की महफिल. देश के नामचीन हास्य कवि कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस ग्राउंड में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगे. प्रभात खबर ने आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. हजारों दर्शकों के बीच बाहर से आये कवि लोगों को […]
मुजफ्फरपुर : हास्य के पटाखों से लोगों को गुदगुदाने का इंतजार समाप्त. आज शाम में सजेगी ठहाकों की महफिल. देश के नामचीन हास्य कवि कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस ग्राउंड में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगे. प्रभात खबर ने आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. हजारों दर्शकों के बीच बाहर से आये कवि लोगों को हास्य-व्यंग्य की तीरों की बारिश से हंसते-हंसते लोटपोट कर देंगे.
महफिल में जब हास्य व्यंग्य के तीरों की बारिश होगी तो कोई नहीं बचेगा. ठहाकों की बारिश में समाज के हर तबके की भागीदारी होगी. कवियों के तरकश में समाज व राजनीति से जुड़े प्रसंगों के कई शब्द वाण होंगे. कभी उनकी कविता दिल खोल कर हंसाएगी तो कभी व्यंग्य के चुटीले वाण सोचने पर मजबूर भी करेगी. कंपनीबाग स्थित आयोजन स्थल कवियों के शब्द वाणों को ङोलने के लिए तैयार हो चुका है. अब बस आपकी बारी है.
यादगार बनेगी ठहाकों की महफिल. प्रभात खबर के आयोजन को यादगार बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से हास्य कवि पहुंच रहे हैं. इसमें मुंबई से दिनेश बाबरा, मध्यप्रदेश से शशिकांत यादव व अनिल तेजस, वाराणसी से डॉ अनिल चौधरी व पुणा से दिलीप शर्मा तथा धवलपुर से प्रतिभा शुक्ला शिरकत करेंगी. अपनी नई व प्रासंगिक रचनाओं से वे सुधि श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे. साथ ही समरसता व आपसी संबंधों को मजबूत बनाने की पहल भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement