मुजफ्फरपुर: एसएसपी सौरभ कुमार ने सोमवार को आधा दर्जन थानाध्यक्ष को कार्य में शिथिलता बरतने पर सेंसर की सजा दी है. प्रत्येक माह दिये टारगेट के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने, लंबित मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने को लेकर कांटी थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, पानापुर ओपी संतोष कुमार, कुढनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, तुर्की ओपी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, करजा थानाध्यक्ष आरके शर्मा को सेंसर दिया गया है.
सफारी व ऑटो के टक्कर में विवाद
रामदयालुनगर में सोमवार को ऑटो व सफारी के टक्कर के बाद दोनों पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई, जिसमें ड्राइवर जख्मी हो गया. हालांकि दो हजार जुर्माना के बाद मामले को स्थानीय स्तर पर ही रफा दफा कर दिया गया. वही सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी पहुंची.
गोबरसही से बाइक की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चाणक्यपुरी मोहल्ले से सोमवार को अमित कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस बाबत सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि बाइक घर के बाहर लगी थी.
पार्षद के खिलाफ शिकायत
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट की रहने वाली आशा देवी ने पार्षद विजय झा के खिलाफ आइजी से शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने पर पूरे मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके पूर्व भी पार्षद के खिलाफ नगर डीएसपी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
संदिग्ध चोर धराया
नगर पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर दो संदिग्ध चोर को पकड़ा है. उससे पूछताछ के आधार पर छापेमारी जारी थी.