फोटो दीपक 20- परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन मुजफ्फरपुर. वेतनमान की मांग को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयध्यक्षों को वेतनमान नहीं मिला तो पूरे बिहार के स्कूलों में तालाबंदी करेंगे. साथ ही चार लाख नियोजित शिक्षक सड़कों उतर जायेंगे. एक मांग को लेकर 30 मार्च से विधानसभा पर आमरण अनशन शुरु होगा. मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में बंदी के साथ हड़ताल की घोषणा की जायेगी. संघ के प्रदेश सह संयोजक विजय कुमार व जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक दूसरे किसी संघ के झांसे में नहीं आये. महासचिव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ यदि नियोजित शिक्षकों का सच्चा हितैषी है, तो वह 30 मार्च से पटना पहुंचे और हड़ताल की घोषणा करें. इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने खुदीराम बोस मैदान से विशाल जुलूस निकाला. जो कंपनीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचा. यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षकों ने खूब नारा लगाया. जिसके बाद जुलूस सदर अस्पताल, स्टेशन रोड होते हुए डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखन लाल निषाद व जिलाध्यक्ष जीतन सहनी ने कहा कि 30 मार्च को जिले से 10 हजार से अधिक शिक्षक पटना पहुंचेंगे. स्थापना कार्यालय में सभा को प्रदेश संरक्षक अजय ओझा, मायाशंकर कुमार, सुधांशु कुमार, रजनीश कुमार, अनीता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेतनमान नहीं तो स्कूलों में होगी तालाबंदी
फोटो दीपक 20- परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन मुजफ्फरपुर. वेतनमान की मांग को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयध्यक्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement