मुजफ्फरपुर: जवाहर लाल रोड स्थित शिवराम होटल के भवन निर्माण पर नगर आयुक्त सीता चौधरी ने गुरुवार को रोक लगा दी.
उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिख कर अगले आदेश तक अनाधिकृत भवन निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि भवन का निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं कराया जा रहा है.
यह बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 313, 314 के प्रतिकुल है. इधर, निर्माण कार्य पर रोक लगाने के बाद नगर आयुक्त ने शिवराम होटल के प्रोपराइटर को नोटिस जारी करते हुए नगर पालिका अधिनियम का हवाला दिया है. यहीं नहीं, 27 अगस्त तक भवन का स्वीकृत नक्शा व केवाला की छाया प्रति के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है.