मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में आयी शिकायत के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर उपविकास आयुक्त प्रणव कुमार ने तीन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. इनमें जिला शिक्षा पदाधिकारी भी शामिल हैं. गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए डीडीसी ने मड़वन राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलीलपुर कांटी की प्राचार्या के सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले में ससमय रिपोर्ट नहीं देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगायी है. वहीं, गायघाट में दूसरी किस्त की इंदिरा आवास की राशि के भुगतान का प्रतिवेदन अब तक प्राप्त नहीं होने पर बीडीओ गायघाट के वेतन पर रोक लगायी गयी है.
सीओ से जवाब-तलब
बोचहां प्रखंड के पैराती ग्राम निवासी मोहम्मद इस्लाम के जमीन संबंधी मामले में स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं दिये जाने पर सीओ से जवाब-तलब किया गया है. अतिक्रमणवाद के मामले में शिथिलता बरतने पर कुढ़नी सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
256 मामलों की हुई सुनवाई
जनता दरबार में गुरुवार को कुल 256 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें 135 नये व 122 पुराने मामले थे. अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे.