10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ जिले में चलायेगा ‘जागो अभिभावक जागो’ अभियान

फोटो :: माधव 20- निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ होगा अभियान- जिला कमेटी की बैठक में फैसलामुजफ्फरपुर. निजी स्कूल के संचालकों ने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है. यूपीए सरकार ने शिक्षा के अधिकार के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रखने का आदेश दिया था, […]

फोटो :: माधव 20- निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ होगा अभियान- जिला कमेटी की बैठक में फैसलामुजफ्फरपुर. निजी स्कूल के संचालकों ने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है. यूपीए सरकार ने शिक्षा के अधिकार के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रखने का आदेश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. स्कूल प्रबंधन हर साल री-एडमिशन के नाम पर अवैध राशि की उगाही करते हैं. पाठ्यक्रम में हर साल बदलाव कर भी कमीशन के रू प में मोटी रकम की उगाही की जाती है. यह बातें नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ इकबाल ने कही. वह गुरुवार को तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआइ की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल अगले दो दिनों में जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेगा. पूरे जिले में ‘जागो अभिभावक जागो’ अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत कार्यकर्ता जगह-जगह धरना-प्रदर्शन भी करेंगे. बैठक में कुंदन शांडिल्य, अमर कुमार, इस्तियाक, आशुतोष पाठक, रितिक राज, कृष्णा भारती, मुकुंद शांडिल्य, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें