वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजवाहर लाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम में आयोजित रामकथा में कथा वाचक मनीष माधव ने नवरात्रा के मौके पर राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के बाल लीलाओं का वर्णन किया. इसी बीच गायक विनय व संजय की युगल जोड़ी ने ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियां… गाकर उपस्थित भक्तों को मुग्ध कर दिया. भजन समाप्त होने के बाद फिर कथावाचक ने कहा, अवधपुरी की नारियां जब श्री राम के दर्शन की ललक लिये अवधपति के द्वारे पर जाती हैं. राजा दशरथ श्री राम को लेकर उपस्थित होते हैं तो सारी नारियां देखते रह जाती हैं. जब राम दशरथ के राज महल में ठुमक कर चलते हैं. तो उनकी पैजनियां की आवाज लोगों का मन मोह लेती है. तीनों माताओं व राज सेविका का मन आनंद से भर जाता है. बालक जब ताली बजाकर नाचने लगते हैं और गाते हैं दशरथ मुग्ध हो जाते हैं. जब काक भुसुंडी उनके हाथों से माखन व रोटी लेकर भाग जाते हैं तब राम एक आम बालक की तरह रोते हैं. इस मौके पर विनय कुमार, संजय कुमार ने ठुमुकी चलत रामचंद्र आदि लीला भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को आनंद विभोर कर दिया.
Advertisement
ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया…..
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजवाहर लाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम में आयोजित रामकथा में कथा वाचक मनीष माधव ने नवरात्रा के मौके पर राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के बाल लीलाओं का वर्णन किया. इसी बीच गायक विनय व संजय की युगल जोड़ी ने ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियां… गाकर उपस्थित भक्तों को मुग्ध कर दिया. भजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement