– चैत्र नवरात्र के स्वागत में भाजपा कला, संस्कृति मंच का कवि सम्मेलनमुजफ्फरपुर. चैत्र नवरात्र के स्वागत में बुधवार को भाजपा कला, संस्कृति मंच के तत्वावधान में जवाहरलाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. शुरुआत डॉ नीलिमा वर्मा के सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद शुरू हुआ काव्य रस का दौर. डॉ शारदा चरण ने ‘लिखना है तो लिखो सूर सी, तुलसी सी पांती’, अमरनाथ मेहरोत्रा ने नव वर्ष शीर्षक से वर्तमान समय की विसंगतियों को रेखांकित करती कविता ‘सांस-सांस है बारू द गंध में समाई, मिट्टी-मिट्टी है खून में नहाई’, डॉ मंजु सिन्हा ने ‘तुमने मुझ से एक बार इक वादा किया था’, आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने ‘क्यों न तुझे पूजूं हे मां दुर्गे, सत्यम-शिवम-सुंदरम है तू ही’, आलोक कुमार ने ‘मेरा भारत देश महान’ कविता सुना कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी. सम्मेलन में ललन सिंह, कुमार राहुल, डॉ ब्रजनंदन वर्मा, डॉ मनीषा वत्स, डॉ पुष्पा प्रसाद, डॉ मुकुल बंधोपाध्याय, डॉ सरोज कुमार वर्मा सहित अन्य कवियों की कविताओं को भी लोगों ने सराहा. इससे पूर्व कवि सम्मेलन का उद्घाटन भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम प्रमुख स्वामी दीनो प्रभानंद, कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा के पूर्व कुलपति डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह व पंडित मनीष माधव ने संयुक्त रू प से दीप प्रज्जवलित कर किया. मंच संचालन नर्मदेश्वर चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार पिंटू ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लिखना है तो लिखो सूर सी, तुलसी सी पांती
– चैत्र नवरात्र के स्वागत में भाजपा कला, संस्कृति मंच का कवि सम्मेलनमुजफ्फरपुर. चैत्र नवरात्र के स्वागत में बुधवार को भाजपा कला, संस्कृति मंच के तत्वावधान में जवाहरलाल रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. शुरुआत डॉ नीलिमा वर्मा के सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद शुरू हुआ काव्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement