– समर्पण से पहले वादी से मिल कोर्ट में चल रहे मामले में किया समझौता – शेखपुरा एसपी के साथ सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर भी था फरार – अधिवक्ता ने मारपीट व दुर्व्यवहार करने का लगाया था आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुरमारपीट के मामले में कोर्ट से फरार चल रहे शेखपुरा जिला के एसपी व मुजफ्फरपुर के तत्कालीन नगर डीएसपी धीरज कुमार व तत्कालीन काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष कुमार देवेंद्र सिंह कोर्ट में पेश हुए. ये दोनों फरार अभियुक्त न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या वशिष्ठ के न्यायालय में वादी अधिवक्ता सुशील कुमार से समझौता करने के बाद पेश हुए. कोर्ट ने वादी सुशील कुमार के बयान के बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 320 (1) के तहत मामले को समाप्त कर दिया. तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार देवेंद्र सिंह वर्तमान में मुख्यमंत्री सुरक्षा में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है. गौरतलब है काजीमोहम्मदपुर थाना के चंद्रलोक चौक धमन मार्केट स्थित दीपिका कम्युनिकेशन के संचालक अधिवक्ता सुशील कुमार ने दोनों पदाधिकारियों पर गलत तरीके से पुलिस हिरासत में रखने एवं मारपीट करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया था. केस वर्ष 1995 में ही दर्ज कराया गया था. कोर्ट ने 27 जनवरी 1997 को धारा 323 के तहत संज्ञान लेते हुए दोनों को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. लेकिन दोनों जब कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तब कोर्ट ने डीआइजी के माध्यम से वारंट भेजा था. इसके बाद भी जब दोनों अधिकारी हाजिर नहीं हुए, तो दोनों को फरार घोषित करते हुए कोर्ट ने सात जनवरी 2015 को गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
फरार शेखपुरा एसपी व सीएम सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर का समर्पण
– समर्पण से पहले वादी से मिल कोर्ट में चल रहे मामले में किया समझौता – शेखपुरा एसपी के साथ सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर भी था फरार – अधिवक्ता ने मारपीट व दुर्व्यवहार करने का लगाया था आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुरमारपीट के मामले में कोर्ट से फरार चल रहे शेखपुरा जिला के एसपी व मुजफ्फरपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement