देर रात तक मामले को रफा-दफा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पर जुटे थे. इसमें एक पूर्व पार्षद सहित कई सफेदपोश है. प्रभारी थानेदार उमेश मिश्र का कहना है कि किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मंगलवार की रात भी उसी मकान के पास एक दुकान पर कुछ बाइक सवार लोग जुटे थे. इस पर मोहल्ले वालों ने आपत्ति जतायी. दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया है. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देख बाइक सवार अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गये. दोनों युवक नया टोला मोहल्ले के रहने वाले है. बता दें कि ब्यूटी पार्लर में छापेमारी के दौरान भी नया टोला के दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. इनमें एक अधिवक्ता शामिल था.