फोटो ::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चैती छठ पूजा का दूसरा चरण खरना मंगलवार की शाम लोक मातृका छठी मइया के आवाह्न के साथ संपन्न हुआ. इसके लिए सुबह से ही तैयारी में जुटी व्रती महिलाओं ने खीर-पूरी बनाये और शाम में पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद पुन: 36 घंटे के उपवास धारण कर ली. बुधवार की शाम डूबते सूर्य को प्रथम अर्घ्य दान किया जायेगा. वहीं गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दान कर व्रतीगण पारण करेंगी. बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक बताते हैं कि प्रत्येक पर्व के अपने नियम व संयम होते हैं. छठ पर्व के नहाय खाय से ही यह शुरू हो जाता है. इसको जारी रखने के लिए दूसरे दिन संध्या में व्रती खरना का प्रसाद बना कर छठी मइया को चढ़ाती हैं. प्रसाद में घरेलू सामग्रियों यथा खीर, रोटी, केले आदि का उपयोग किया जाता है. छठी मइया की पूजा-अभ्यर्थना के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं. फिर 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं. घाट बन कर तैयार कतकी छठ की तरह चैती छठ में नदी घाट से ज्यादा व्रतीगण अपने-अपने घर पर ही घाट बना कर पूजा-आराधना कर लेते हैं. यह नजारा गांव में भी देखने को मिलता है. चैती छठ में गांव के पोखर-तालाब भी सूना रहते हैं. शहर में ज्यादातर छठ व्रती मंगलवार को ही अपने-अपने घर पर कृत्रिम घाट बनाने की तैयारी पूरी कर लिये. गूंज रहे हैं गीत ‘छठी मइया कहिया फेरबई दुखिया पर नजरिया, कइले हई बरतिया न…’, ‘केरवा जे फरेला घवद से…’, जैसे छठ पूजा के गीत शहर के गली-गली में गूंजने लगे हैं. मंगलवार को बाजार में भी रौनकता दिखाई दी. फलों की दुकान पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
BREAKING NEWS
Advertisement
चैती छठ : खरना संपन्न, संझिया अर्घ्य आज
फोटो ::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर. चैती छठ पूजा का दूसरा चरण खरना मंगलवार की शाम लोक मातृका छठी मइया के आवाह्न के साथ संपन्न हुआ. इसके लिए सुबह से ही तैयारी में जुटी व्रती महिलाओं ने खीर-पूरी बनाये और शाम में पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद पुन: 36 घंटे के उपवास धारण कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement