मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रीष्म काल में यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पहली ट्रेन पटना व इंदौर के लिए चलायी जा रही है. धीरे-धीरे सभी प्रमुख स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पटना और इंदौर के बीच 09305 व 09306 पटना-इंदौर-पटना सुपरफास्ट प्रीमियम स्पेशल (साप्ताहिक) टे्रन 5 अप्रैल से 29 जून के बीच 13 ट्रिप चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 09305 इंदौर-पटना सुपरफास्ट प्रीमियम स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक रविवार को अर्थात 5, 12, 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7, 14, 21 व 28 जून को इंदौर से 14 बजे खुलेगी. यह ट्रेन उज्जैन, कटनी, सतना, छेबकी, मुगलसराय स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 13.20 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09306 पटना-इंदौर सुपरफास्ट प्रीमियम स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून के बीच प्रत्येक सोमवार अर्थात 6, 13, 20, 27 अप्रैल, 4, 11, 18, 25 मई और 1, 8, 15, 22 व 29 जून को पटना जंकशन से 17.15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन मुगलसराय, छेबकी, सतना, कटनी व उज्जैन स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 15.45 बजे इंदौर पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, स्लीपर क्लास के 10, पैंट्रीकार एक व एसएलआर दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
5 से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रीष्म काल में यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पहली ट्रेन पटना व इंदौर के लिए चलायी जा रही है. धीरे-धीरे सभी प्रमुख स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पटना और इंदौर के बीच 09305 व 09306 पटना-इंदौर-पटना सुपरफास्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement