एमडीएम प्रभारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण घोड़ासहन. प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण एमडीएम प्रखंड पदाधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को किया़ इसकी जानकारी देते श्री रंजन ने बताया कि एनपीएस मधुबनी एसटी टोला, एनपीएस बिजयी कलवार टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयी पडडिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा कला कन्या व प्राथमिक विद्यालय बरवा कला का निरीक्षण किया गया़ निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयी परडि़या में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया़ 12 बजे तक एक भी छात्र-छात्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले. वहीं मध्याह्न भोजन पंजी भी संधारित नहीं थी़ भौतिक सत्यापन में उक्त विद्यालय में 24 बैग चावल पाया गया़ कार्रवाई के लिए जिला को लिखा गया है़ वहीं एनपीएस विजयी कलवार टोली में भी मध्याह्न भोजन पंजी संधारित नहीं पाया गया था़ जिसके लिए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है़शिक्षकों ने किया बिहार दिवस का किया बहिष्कारकेसरिया. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बिहार दिवस का बहिष्कार किया़ साथ ही पटना में अनशन पर बैठे नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवनीत भारती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला पीतांबर चौक पर फूंका गया़ नियोजित शिक्षक वेतन मान की मांग कर रहे थे़ मौके पर शिक्षक चंदन पांडेय, जयशंकर सिंह, रवि कुमार, रुपेश कुमार, मो आलम उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
बंद मिला एमडीएम, अनुपस्थित रहे छात्र
एमडीएम प्रभारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण घोड़ासहन. प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण एमडीएम प्रखंड पदाधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को किया़ इसकी जानकारी देते श्री रंजन ने बताया कि एनपीएस मधुबनी एसटी टोला, एनपीएस बिजयी कलवार टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयी पडडिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा कला कन्या व प्राथमिक विद्यालय बरवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement