19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में टीइटी अंक पत्र में बड़े पैमाने पर धांधली

42 फीसदी प्रमाण पत्र फरजी मिले- सीडी मिलान से हुआ खुलासा- 1063 में से 450 आवेदन फरजी मिले- बीडीओ ने डीइओ को भेजी रिपोर्टप्रतिनिधि, मीनापुरप्रखंड में शिक्षक नियोजन के लिए बड़े पैमाने पर फरजी टीइटी आवेदकों के नाम सामने आये हैं. सीडी मिलान से इस धांधली का खुलासा हुआ है. प्रखंड में टीइटी आवेदन से […]

42 फीसदी प्रमाण पत्र फरजी मिले- सीडी मिलान से हुआ खुलासा- 1063 में से 450 आवेदन फरजी मिले- बीडीओ ने डीइओ को भेजी रिपोर्टप्रतिनिधि, मीनापुरप्रखंड में शिक्षक नियोजन के लिए बड़े पैमाने पर फरजी टीइटी आवेदकों के नाम सामने आये हैं. सीडी मिलान से इस धांधली का खुलासा हुआ है. प्रखंड में टीइटी आवेदन से सीडी मिलान का काम पूरा कर लिया गया है. बीडीओ ने बताया कि डीइओ के आदेश पर जांच के दौरान व्यापक गड़बड़ी मिली है. फर्जी टीइटी अभ्यर्थियों की सूची डीइओ को भेज दी गयी है. डीइओ का निर्देश मिलने पर आगे कार्रवाई की जायेगी.बताया जाता है कि प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-2015 के लिए मीनापुर में बडे़ पैमाने पर आवेदन आये. वर्ग एक से पांच तक सामान्य शिक्षक के लिए कुल 1063 आवेदन आये. डीइओ द्वारा भेजी गयी सीडी मिलान से 450 अभ्यर्थियों का आवेदन फर्जी पाया गया. इनमें नाम व प्राप्तांक गलत थे. शेष 663 लोगों का प्रमाण पत्र सही पाया गया. इनकी वरीयता के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी. वर्ग छह से आठ के लिए कुल 302 टीइटी अभ्यर्थियों का आवेदन आया. बीडीओ शशिकांत प्रसाद व बीइइओ नरेंद्र सिंह के संयुक्त जांच में नौ अभ्यर्थियों का टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. बोचहां में भी 50 फीसदी प्रमाण पत्र फरजी मिले थेबोचहां प्रखंड में टीइटी अभ्यर्थियों की जांच में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आयी थी. यहां प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए आये करीब 800 में से 400 आवेदकों के प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पायी गयी थी. इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ था, जब बीडीओ रवि रंजन व बाइओ रवींद्र नाथ ने संयुक्त रूप से इन आवेदनों की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें