-अब तक गिरफ्तारी नहीं, रूनीसैदपुर में छापेमारी -पटना में भरती है जुगनू सिंह वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कोर्ट बिल्डिंग फायरिंग में एक हफ्ते बाद भी पुलिस खाली हाथ है. अब तक पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. विशेष पुलिस टीम ने मकसूदपुर गैंगवार व धनौर गांव में बांध विवाद को जोड़ कर पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है. हालांकि पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भरती जुगनू सिंह की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस टीम ने सोमवार को भी कटरा व रुनीसैदपुर इलाके के कई गांव में छापेमारी की. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों को चिह्ति किया जा चुका है. यहां बता दें कि 15 मार्च को कोर्ट बिल्डिंग में अपराधियों ने जुगनू सिंह को तीन गोली मार कर जख्मी कर दिया था. घटना के बाद उसे बैरिया के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उसके बयान दर्ज नहीं कराने पर कोर्ट हाजत के दारोगा मसूद हैदर के बयान पर तीन अज्ञात पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट परिसर पहुंचे नगर थानेदार कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लेने नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह सोमवार को पहुंचे. घटना के बाद से ही महिला बीएमपी के अठारह व दंगा निरोधी दस्ते के एक दर्जन जवानों को तैनात किया गया था. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थानेदार कोर्ट पहुंचे. उन्होंने डयूटी पर तैनात जवानों केा चेतावनी देते हुए चौकस रहने को कहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोर्ट बिल्डिंग फायरिंग में एक हफ्ते बाद भी खाली हाथ पुलिस
-अब तक गिरफ्तारी नहीं, रूनीसैदपुर में छापेमारी -पटना में भरती है जुगनू सिंह वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कोर्ट बिल्डिंग फायरिंग में एक हफ्ते बाद भी पुलिस खाली हाथ है. अब तक पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. विशेष पुलिस टीम ने मकसूदपुर गैंगवार व धनौर गांव में बांध विवाद को जोड़ कर पूरे मामले का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement