12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नहीं बनाने को लेकर बैठक

मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड व देवरिया रोड की मरम्मत नहीं होने को लेकर स्थित जिला भारत सेवक समाज के महासचिव हर्षवर्द्धन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षा करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि सालों से जिला प्रशासन इस रोड को नहीं बनवा रहा है. बरसात में यह रोड पोखर में […]

मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड व देवरिया रोड की मरम्मत नहीं होने को लेकर स्थित जिला भारत सेवक समाज के महासचिव हर्षवर्द्धन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षा करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि सालों से जिला प्रशासन इस रोड को नहीं बनवा रहा है. बरसात में यह रोड पोखर में तबदील हो जाता है. बैठक में राज किशोर दास, डॉ सीपी शाही, अशोक झा, संजीव महंथ, महेंद्र प्रसाद, पिनाकी झा, अनय राज, रामेश्वर सिंह, लक्ष्मी सिंह आदि शामिल थे. शहादत दिवस जोड़ मुजफ्फरपुर. आम आदमी पार्टी की ओर से जिला कार्यालय में अमर शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रो रम्भा सिन्हा ने की. श्री सिन्हा ने कहा कि भगत सिंह का नाम अमर शहीदों में सबसे प्रमुख रुप में लिया जाता है. इसमें के नीरज, नागमणि, टीपू सुल्तान, मणिभूषण श्रीवास्तव, मो समी, सचिव विश्वास, अजीत कुमार, प्रेम कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, भारत भूषण, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. कलमबाग रोड स्थित गुरुद्वारा में राजदेव, सुखदेव व भगत सिंह की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरि सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए सरदार योगेंद्र सिंह ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के व्यक्त्वि व कृतित्व पर प्रकाश डाला. श्रद्धांजलि सभा में इसमें मंजीत सिंह, जोगिन्दर सिंह, बलबीर कौर, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें