10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां में कनटेनर की ठोकर से आधा दर्जन जख्मी

बोचहां. थाना क्षेत्र के कन्हारा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को कनटेनर की ठोकर से टेंपो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बोचहां में सेविका बहाली को ले हंगामा बोचहां. प्रखंड के आदिगोपालपुर में […]

बोचहां. थाना क्षेत्र के कन्हारा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को कनटेनर की ठोकर से टेंपो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बोचहां में सेविका बहाली को ले हंगामा बोचहां. प्रखंड के आदिगोपालपुर में केंद्र संख्या 166 पर सेविका बहाली को ले ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. इसके कारण सीडीपीओ मीना कुमारी ने बहाली को स्थगित कर दिया. बहाली को लेकर अभ्यर्थी सीमा देवी के पति शंभु साह, व इंद्राणी देवी के पति उदय कुमार ने सीडीपीओ के देर से पहुंचने को ले हंगामा करने लगे.पटना चलने की अपील बोचहां. भाजपा नेत्री बेबी कुमारी ने महिलाओं के सम्मान के लिए पांच अप्रैल को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित महासम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. औराई विधायक रामसुरत राय के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता नवीना देवी ने की. मौके पर महिला मोरचा की प्रदेश उपाध्यक्ष शुभद्रा देवी, अनुराधा कुमारी, राधा देवी, अर्चना कुमारी, प्रमीला देवी, शांति देवी सहित कई लोग मौजूद थे. बोचहां मे शिक्षक::::::::: बोचहां. प्रखंड बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीनारायण सहनी की अध्यक्षता में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर संघ के सचिव अरविंद कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार, ज्वाला प्रसाद सहनी, ध्रूव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें