मुजफ्फरपुर: लोजपा की ओर से सूबे के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 72 हजार सदस्य बनाये गये. इसी तरह 27 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समागम में जिला अग्रणी रहेगा.
जिले से 600 वाहनों में सवार होकर कार्यकर्ता पटना समागम में भाग लेंगे. उक्त बातें रविवार को लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो ‘पप्पू’ की अध्यक्षता में नवयुवक समिति ट्रस्ट में आयोजित पार्टी की बैठक में वक्ताओं ने कहीं.
बैठक में लोजपा व दलित सेना के जिला से लेकर पंचायत के पदाधिकारियों ने कहा कि वह पटना को कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी रहेंगे. मुख्य वक्ताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद बीनू, गंगा प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा, उपेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रांति सिंह, दलित सेना के अध्यक्ष प्रो अवधेश पासवान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीरा देवी, किरण सिन्हा, कुमोद पासवान, राकेश कुमार, चुन्नु तिवारी, उमेश पांडे, भगवान लाल सहनी, लाल बाबू पासवान, ई राम स्वार्थ साह, शरीफुल हक, अब्दुल रहमान, मो हुसैन अंसारी, शशि भूषण सिंह सहित पंचायत से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल थे.