17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रफोटो :: शहर में जला एलईडी लाइट

फोटो दीपक 38संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम द्वारा शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर एलईडी लाइट लगाना है. जिसका काम जारी है. रविवार को बिहार दिवस के मौके पर नगर निगम ने ट्रायल के तौर कंपनीबाग रोड में लगाये एलईडी लाइट को जलाया. फिलहाल डीएम आवास से लेकर बीएसएनएल के गेट तक एलईडी लाइट जलाया गया. शाम […]

फोटो दीपक 38संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम द्वारा शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर एलईडी लाइट लगाना है. जिसका काम जारी है. रविवार को बिहार दिवस के मौके पर नगर निगम ने ट्रायल के तौर कंपनीबाग रोड में लगाये एलईडी लाइट को जलाया. फिलहाल डीएम आवास से लेकर बीएसएनएल के गेट तक एलईडी लाइट जलाया गया. शाम को इस रोड से गुजर रहे हर लोगों की निगाह एक बार ऊपर की ओर जा रही थी कि अचानक इतनी अधिक रौशनी से कहा है. इस लाइट की खासियत है कि इसमें रौशनी अधिक होती है और बिजली की कम खपत करता है. शहर के विभिन्न मार्ग में इसको लगाया जाना है. जिसका काम जारी है. तत्काल डीएम आवास से लेकर सरैयागंज, इमली-चट्टी बस स्टैंड से स्टेशन रोड होते हुए मोतीझील पुल तक, नगर निगम से व्यवहार न्यायालय, समहारणालय के चारों ओर इसे लगाया जाना है. इसके बाद माड़ीपुर सर्किट हाउस रोड, अघोरिया बाजार, आमगोला, जवाहर लाल रोड, कल्याणी आदि जगहों पर इसे लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें