– डीडीसी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दी हिदायत – एमआइएस इंट्री नहीं होने पर जतायी नाराजगी मुजफ्फरपुर. मनरेगा में मस्टर रौल के इंट्री में कोताही बरतने पर उपविकास आयुक्त कंवल तनुज ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए मस्टर रौल इंट्री को अपडेट करने को कहा है. वैसे सभी मस्टर रौल जिसका मस्टर चक्र पूरा हो चुका है, उसका डाटा इंट्री हर हाल में मार्च तक पूरी करने के निर्देश दिये गये है. दरअसल विभागीय समीक्षा में वर्ष 2014 -15 में मनरेगा इएमआइएस से निर्गत 1390976 ई मस्टर रौल में से मात्र 995456 मस्टर रौल को ही भरा गया है. डीडीसी ने इस संबंध में जारी पत्र में बताया है कि निर्धारित अवधि में अगर जॉब कार्ड धारियों द्बारा कार्य नहीं किया जाता है तो तब शून्य हाजिरी दर्ज कर एमआइएस बंद करने का प्रावधान है. लंबे समय तक ई मस्टर रौल को भरे नहीं जाने पर उसका दुरुपयोग होने की संभावना है. इस स्थिति में अगर इंट्री कार्य पूरा नहीं किया गया तो कार्यक्रम पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी.
Advertisement
मस्टर रौल बनाने में कोताही, पीओ पर होगी कार्रवाई
– डीडीसी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दी हिदायत – एमआइएस इंट्री नहीं होने पर जतायी नाराजगी मुजफ्फरपुर. मनरेगा में मस्टर रौल के इंट्री में कोताही बरतने पर उपविकास आयुक्त कंवल तनुज ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए मस्टर रौल इंट्री को अपडेट करने को कहा है. वैसे सभी मस्टर रौल जिसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement