मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त सीता चौधरी ने मंगलवार को कल्याणी चौक स्थित चपरा पुल नाला का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने बताया कि तत्काल नाला के ऊपर से सफाई करायी जायेगी. इसके लिए विशेष सफाई दल को लगा दिया गया है. वहीं मेन नाला की उड़ाही के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू कर दिया गया […]
मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त सीता चौधरी ने मंगलवार को कल्याणी चौक स्थित चपरा पुल नाला का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने बताया कि तत्काल नाला के ऊपर से सफाई करायी जायेगी.
इसके लिए विशेष सफाई दल को लगा दिया गया है. वहीं मेन नाला की उड़ाही के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि नाले को अतिक्रमण से खाली कराया जायेगा.
बता दें कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद चपरा पुल उड़ाही को लेकर निगम प्रशासन हरकत में आया है. नगर आयुक्त ने बताया की तत्काल नाला की स्थिति के बारे में हाइकोर्ट को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके साथ ही सब्जी व मछली मंडी लगाने वालों को भी नोटिस भेजा जा रहा है. नगर आयुक्त ने बताया की नगर निगम के बिना अनुमति के दुकान लगायी जा रही है, जिससे निकलने वाले कूड़ा से नाला जाम हो चुका है.