– पति, पत्नी, पुत्र व भगिनी पूरा परिवार हुए बेहोश- ग्रामीणों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में कराया भरती संवाददाता, मोतीपुर/मुजफ्फरपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहा गांव में शनिवार की शाम एक साधु ने पूरे परिवार को प्रसाद में जहर देकर बेहोश कर दिया और मोबाइल, नकदी आदि सामान लूट कर फरार हो गया. रविवार की सुबह जब पड़ोसियों को जानकारी मिली तब टोले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पड़ोसियों ने घर में बेहोश पड़े चारों लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. चिकित्सकों ने चारों को खतरे से बाहर बताया है. पीडि़तों में मनोज साह (35 वर्ष), उनकी पत्नी सुनीता देवी (32 वर्ष), पुत्र उत्तम कुमार (18 वर्ष) और भगिनी करीना कुमारी (12 वर्ष) का नाम शामिल है. उधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना के बारे में कहा है कि जानकारी मिली है, लेकिन लिखित सूचना नहीं होने से छानबीन नहीं हो पायी है. मेडिकल में इलाजरत सुनीता देवी ने होश आने पर बताया कि शाम में एक साधु आया. उसकी उमर करीब चालीस साल रही होगी. आते ही उसने बताया कि घर पर खतरा है. शाम हो जाने के कारण वह घर पर ही रू क गया. रात में जब पति आये तो साधु ने घर पर ही रू कने की इच्छा जाहिर की. सबने उसको रात में रू कने की अनुमति दे दी. साधु ने कुछ पढ़ कर प्रसाद सबको खाने के लिए दिया. खाते ही सिर घुमने लगा. देखते ही देखते सभी बेहोश हो गये. इसी दौरान साधु घर में से मोबाइल, नकदी ले कर फरार हो गया. सुबह में जब नींद नहीं खुली तो पड़ोसियों ने घर के सभी सदस्यों को पीएचसी में भरती कराया. वहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
Advertisement
साधु ने प्रसाद खिला कर घर लूटा
– पति, पत्नी, पुत्र व भगिनी पूरा परिवार हुए बेहोश- ग्रामीणों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में कराया भरती संवाददाता, मोतीपुर/मुजफ्फरपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहा गांव में शनिवार की शाम एक साधु ने पूरे परिवार को प्रसाद में जहर देकर बेहोश कर दिया और मोबाइल, नकदी आदि सामान लूट कर फरार हो गया. रविवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement