मुजफ्फरपुर: हिंदी वर्ष विक्रम संवत 2072 चैत शुक्ल प्रतिपदा के पहले दिन लोगों ने विभिन्न धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान कर नये वर्ष का स्वागत किया. विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नये वर्ष की बधाई दी गयी. विश्व हिंदू परिषद् ने प्रांतीय कार्यालय में हवन पूजन कर नये वर्ष का स्वागत किया.
इस मौके पर आयोजित बैठक में यह संकल्प लिया गया कि गोवंश की हत्या बंद करायेंगे. महानगर मंत्री अजय कुमार गर्ग ने कहा कि अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के लिए विहिप धरना प्रदर्शन करेगी. जिला कार्याध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि हमलोग गुरुवार की तरह ट्रकों से गायों के लाने व ले जाने पर नजर रखेंगे. इस मौके पर प्रांतीय संरक्षक अरुण कुमार शर्मा, भोला सकल, राजकिशोर सिंह, धर्मेद्र कुमार, चंदन कुमार, सन्नी कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
सीबीएसइ पाठय़क्रम में शामिल हो चैत शुक्ल प्रतिपदा का महत्व
भाजपा कला संस्कृति मंच की ओर से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर हिंदू नव वर्ष उत्सव मनाया. इस मौके पर सूर्य, पृथ्वी व नदी की विशेष पूजा के साथ आरती की गयी. उसके बाद शांति हेतु विशेष प्रार्थना हुई. लोगों ने एक दूसरे को तिलक लगा कर नये वर्ष की बधाई दी. मौके पर राज कुमार पिंटू महेश्वर चौधरी, डॉ विमल पराशर ने भी संबोधित किया.
छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
श्री गांधी पुस्तकालय की ओर से संचालित बाल संस्कार विद्यालय के छात्रों ने नये वर्ष के शुभारंभ पर प्रभात फेरी निकाली. राष्ट्रीय गीत का गायन करते छात्रों का जत्था गांधी चौक, गरीबस्थान मंदिर व टावर होते हुए वापस स्कूल पहुंचा. यात्र में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष इ.नरेंद्र कुमार, महामंत्री धर्मनाथ प्रसाद, बीके उप्पल, विष्णुकांत झा समेत विद्यालय की शिक्षिका निशी कुमार वर्मा, जयश्री देवी मुख्य रूप से शामिल थी.