फोटो : दीपक – कचरा के सड़ांध से परेशान अवैध बस्ती के लोगों का हंगामा – खासमहाल की जमीन में कचरा डंप कर रहा है नगर निगम- कचरा में आग लगने के कारण झोपड़ी जलने का खतरासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर श्मशान घाट के आसपास नगर निगम के कचरा डंपिंग का जबरदस्त विरोध हो रहा है. खासमहाल की जमीन में बसे लोगों ने शनिवार को इसका विरोध करते हुए कचरा लेकर डंपिंग स्थल पर पहुंचे ट्रैक्टर को रोक दिया. सुबह आठ से दस बजे तक ट्रैक्टर को रोक खूब हल्ला-हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि कचरा डंपिंग से आसपास में रहना मुश्किल है. सड़ांध व दुर्गंध से परेशानी है. बच्चे बीमार हो रहे हैं. कचरा में आग लगाने से गरमी के महीना में और ज्यादा परेशानी हो रही है. जहरीला धुआं निकलने से जान खतरा पर है. हालांकि, निगम अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली, तब मौके पर दमकल व निगम ने वाटर टैंक को भेजकर कचरा में लगायी गयी आग को बुझाया गया. इसके बाद उस पर एवं आसपास के इलाके में ब्लीचिंग पाउंडर का छिड़काव कराया गया. इसके बाद स्थानीय लोग ने दोबारा कचरा डंपिंग होने देने पर राजी हुए. बता दें कि श्मशान घाट के आसपास खासमहाल की जमीन है. उसी में निगम कचरा को डंप कर रहा है. शुक्रवार को उसमें किसी ने आग लगा दी. आग धीरे-धीरे पूरे कचरा में फैल गया था. इसके बाद वहां के लोगों ने इसका विरोध शुरू किया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्मसान घाट के समीप कचरा डंपिंग का विरोध, हंगामा
फोटो : दीपक – कचरा के सड़ांध से परेशान अवैध बस्ती के लोगों का हंगामा – खासमहाल की जमीन में कचरा डंप कर रहा है नगर निगम- कचरा में आग लगने के कारण झोपड़ी जलने का खतरासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर श्मशान घाट के आसपास नगर निगम के कचरा डंपिंग का जबरदस्त विरोध हो रहा है. खासमहाल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement