19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में आधी रात को हुई छापेमारी

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शुक्रवार की देर रात छापेमारी की गयी. इस दौरान कैदियों की तलाशी भी ली गयी. हालांकि कैदियों के वार्ड से कुछ भी बरामद नहीं होने की खबर है. छापेमारी के दौरान सभी कैदियों के सामान व बाथरूम की तलाशी ली गयी. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने […]

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शुक्रवार की देर रात छापेमारी की गयी. इस दौरान कैदियों की तलाशी भी ली गयी. हालांकि कैदियों के वार्ड से कुछ भी बरामद नहीं होने की खबर है. छापेमारी के दौरान सभी कैदियों के सामान व बाथरूम की तलाशी ली गयी. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैदियों के वार्ड में आपत्तिजनक सामान होने की सूचना थी. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में पुलिस बल के जवानों ने एक साथ छापा मारा. नक्सलियों के सेल की भी तलाशी ली गयी है. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 35 नक्सली बंद हैं. इसके अलावा 1665 कैदी समेत 78 महिला कैदी हैं. अधीक्षक ने कहा कि नक्सली सेल की सुरक्षा में आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी को अलग से लगाया गया है. सेल में नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षाकर्मी को सेल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. जेल के अन्य वार्ड में सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी हर रोज बदलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. हर सुरक्षाकर्मी की तलाशी के बाद ही जेल के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें