Advertisement
एटीएम बदल फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह का खुलासा
मुजफ्फरपुर : एटीएम बदल कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह का नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के शातिर सदस्य राहुल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विभिन्न बैंकों के दस एटीएम समेत कई सिम बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताये हैं, जिसकी गिरफ्तारी […]
मुजफ्फरपुर : एटीएम बदल कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह का नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के शातिर सदस्य राहुल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विभिन्न बैंकों के दस एटीएम समेत कई सिम बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताये हैं, जिसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम बदल कर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के कई सदस्य पक्की सराय चौक के पास जुटे हैं. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह व टाइगर मोबाइल के जवान संतोष कुमार ने शुक्रवार को छापेमारी की.
पुलिस को देख दो युवक गली में घुस कर भागने में सफल रहे, लेकिन एक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया. उसकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राहुल कुमार झा के रूप में की गयी. उसके पास से एसबीआइ बैंक के चार, बैंक ऑफ इंडिया के दो सहित पीएनबी, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक व सेंट्रल बैंक का एटीएम अलग-अलग नामों का बरामद किया गया है. नगर थानेदार ने बताया कि उसकी जेब से कई सिम मिले है, जिसकी तहकीकात की जा
रही है.
उसने बताया कि उसकी बुआ कांटी थाना क्षेत्र के कुशी गांव में रहती है. वह बुआ के पास ही रहता है. उसने पुलिस को अपने गिरोह के कई साथियों के नाम बताये है. वह अपने गिरोह के ब्रजेश व मनोज के साथ शिकार की तलाश में निकला था, उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ के बाद शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement