मुजफ्फरपुर. जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो जमील अख्तर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी जब से मुजफ्फरपुर में आयी है, तब से जिले के लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों की बराबर अनदेखी करते हैं. अधिकांश बिल गलत निर्गत किया जा रहा है. शिकायत करने के बाद भी गलत बिल को सुधारा नहीं जा रहा है. तेज चलने वाले बिजली के मीटर में भी सुधार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि एस्सेल कंपनी के इस जनविरोधी व अनुचित रवैये पर अविलंब रोक लगायी जाय. अगर कार्रवाईनहीं हुई तो अप्रैल माह में पार्टी की ओर से एस्सेल कार्यालय में तालाबंदी व धरना दिया जायेगा. रौनियार वैश्य युवा महासभा की बैठकमुजफ्फरपुर. टेंगरारी बाजार में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य युवा महासभा की बैठक राम बाबू प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 3 अप्रैल को रानीशती मंदिर में होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही लोगों से अधिक भागीदारी की अपील की गयी. बैठक में नंद प्रसाद, कृष्ण कुमार आजाद, अजय कुमार, कमल प्रसाद, मणि भूषण प्रसाद गुप्ता, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, महंथ प्रसाद गुप्ता, शंभु प्रसाद, नारायण प्रसाद, संजय कुमार, जगन्नाथ प्रसाद व सरिता आदि मौजूद थीं.
Advertisement
डीएम से बिजली के गलत बिलिंग पर रोक लगाने की मांग
मुजफ्फरपुर. जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो जमील अख्तर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी जब से मुजफ्फरपुर में आयी है, तब से जिले के लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों की बराबर अनदेखी करते हैं. अधिकांश बिल गलत निर्गत किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement