-एक-दूसरे पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप -सदर अस्पताल में भरती है जख्मी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट मोहल्ले में गुरुवार की शाम मारपीट की घटना हुई, जिसमें कई जख्मी हो गये. थाने में दोनों ओर से मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के मनियारपुर निवासी कामेश्वर सिंह बालूघाट मोहल्ले में रहते है. उनका कहना है कि गुरुवार को वे अपनी दुकान पर थे. उसी समय उज्जवल कुमार, राजू , सूरज सहित आठ-दस अज्ञात लोग दुकान पर आकर दो हजार रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. उनके बचाने पहुंचे पुत्र आलोक व अभिषेक से भी मारपीट की गयी, जिसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, दूसरे पक्ष से मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि शाम साढ़े छह बजे वह घर पर था, तभी आलोक विक्की, सुजीत, गुड्डू, राज सहित दर्जनों लोग घुस कर घर में लूटपाट की .विरोध करने पर परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. भांजे उज्जवल व भतीजा विक्की को रिवाल्वर के बट से मार कर जख्मी कर दिया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर एएसआइ पीएन सिंह को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. लकड़ीढ़ाही से युवक लापता नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढ़ाही चंदवारा मोहल्ले से 21 साल का रतनेश तीन दिनों से लापता है. उसके भाई डार्विन कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला.
Advertisement
बालूघाट में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
-एक-दूसरे पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप -सदर अस्पताल में भरती है जख्मी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट मोहल्ले में गुरुवार की शाम मारपीट की घटना हुई, जिसमें कई जख्मी हो गये. थाने में दोनों ओर से मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement