21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

252 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति की राशि

साहेबगंज. प्रखंड के सेमरा निजामत स्थित डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय में शुुक्रवार को 252 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण करने वालों में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालदेव शर्मा, बासुदेव ठाकुर, श्याम कुमार पांडेय, मो अनीश आलम व जितेंद्र कुमार शामिल थे. सीओ पर […]

साहेबगंज. प्रखंड के सेमरा निजामत स्थित डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय में शुुक्रवार को 252 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण करने वालों में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालदेव शर्मा, बासुदेव ठाकुर, श्याम कुमार पांडेय, मो अनीश आलम व जितेंद्र कुमार शामिल थे. सीओ पर धमकी देने का आरोप साहेबगंज. थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी मिश्रीलाल राय ने सीओ सुमन सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरूराज थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी मिश्रीलाल यादव ने बैद्यनाथपुर पंचायत के सलेमपुर के नलकिशोर चौक के पास बाया नदी के किनारे की सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने के साथ उसपर मकान बनवा कर उसे किराये पर दे रखा है. इसको लेकर कोर्ट में अतिक्रमणवाद की कारवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि सीओ ने मोबाईल नंबर 9470700376 से यह कहते हुए धमकी दी कि आए दिन कोर्ट परिसर में कुछ अपराधिक घटनाएं हुई है. आपसे भी कोर्ट में मुकाबला हो जायेगा. साहेबगंज में 72 प्रतिशत मतदानसाहेबगंज. प्रखंड के बिशुनपुरपटृी व हुस्सेपुर रत्ती में पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया. कुल मिला कर 72 प्रतिशत मतदान हुअ. इस दौरान सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सह अपर समाहर्ता भानू प्रताप सिंह, वरीय उप समाहर्ता मो सफीक, एसडीपीओ मनोज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बूथों पर घुम कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें