Advertisement
बच्चों को मिली पुलिस व न्याय प्रणाली की जानकारी
मुजफ्फरपुर : अदिथि प्लान संस्थान की ओर से गुरुवार को जिले के अलावा सीतामढ़ी व वैशाली के 45 बच्चों व कार्यकर्ताओं को न्याय प्रणाली की जानकारी दी गयी. प्लान की ओर से बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड, बाल सुधार गृह, चाइल्ड होम, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एसएसपी कार्यालय, डीएम कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नगर […]
मुजफ्फरपुर : अदिथि प्लान संस्थान की ओर से गुरुवार को जिले के अलावा सीतामढ़ी व वैशाली के 45 बच्चों व कार्यकर्ताओं को न्याय प्रणाली की जानकारी दी गयी. प्लान की ओर से बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड, बाल सुधार गृह, चाइल्ड होम, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एसएसपी कार्यालय, डीएम कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नगर थाना का भ्रमण कराया गया.
साथ ही सभी विभागों के बारे में जानकारी भी दी गयी. बच्चों को बताया गया कि देखभाल व संरक्षण के लिए बच्चे कहां रखे जाते हैं? बच्चों की न्याय प्रक्रिया किशोर न्याय बोर्ड में कैसी की जाती है?
भ्रमण के बाद एसएसपी कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, नगर थाना विशेष किशोर पुलिस इकाई अधिकारी आनंद कुमार, अधिवक्ता डॉ संगीता शाही ने बच्चों को समाज व पुलिस प्रशासन के रिश्तों की जानकारी दी. साथ ही दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ते को बताया. बच्चों ने इस दौरान संबंधित केस पर त्वरित कार्यवाही के बारे में जाना. इस मौके पर किशोर पुलिस इकाई के सोनू सिंह ने भी संबोधित किया.
कोर्ट के कार्यो से अवगत हुए बच्चे. कार्यशाला के बाद बच्चों को कोर्ट ले जाकर उन्हें सभी विभागों की जानकारी दी गयी. बाल सुरक्षा समन्वयक रू नाश्री व परियोजना प्रबंधक नीरज पराशर ने कहा कि बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत बच्चों को व्यावहारिक जानकारी देने के लिए भ्रमण कराया गया है. इस कार्य में परियोजना निदेशक सुबोध कुमार, स्वास्थ्य समन्वयक अविनाश. आपदा समन्वयक नीरज चौधरी सहित परियोजना से जुड़े कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement