मुजफ्फरपुर. राजद नेताओं ने गुरुवार को संयुक्त रूप से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण जिले के गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. इससे सरकार के प्रति वैसे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. नेताओं ने कहा कि हुदहुद तूफान के आने से जिले के सैकड़ों परिवार घर से बेघर हो गये. इससे करोड़ों की क्षति हुई. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक उन्हें सरकारी सहायता नहीं मिल सकी. लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय ने कहा कि दाखिल खारिज में बिना रिश्वत के कर्मचारी व पदाधिकारी काम नहीं करते. किसान-मजदूर लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय में पुराने दस्तावेज के नकल लेने में सालों लग जा रहे हैं. मड़वन प्रखंड की मोहम्मदपुर सूबे पंचायत सहित अन्य पंचायतों में हुदहुद तूफान से हुई क्षति का मुआवजा, शिविर लगाकर दाखिल-खारिज आदि शिविर लगाकर पंद्रह दिनों में नहीं किया गया तो छह अप्रैल को समाहरणालय परिसर में धरना और चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा, वसीम अहमद मुन्ना, महासचिव महानगर राजद, बाली सहनी, श्याम नंदन चौहान, समां परवीन, सुरेश राम भोला, ललन राय, रामलाल राय, अजय राम, मुन्नी बेगम, रूकसाना खातून आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
मुजफ्फरपुर. राजद नेताओं ने गुरुवार को संयुक्त रूप से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण जिले के गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. इससे सरकार के प्रति वैसे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. नेताओं ने कहा कि हुदहुद तूफान के आने से जिले के सैकड़ों परिवार घर से बेघर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement