24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करजा में ओल लदा ट्रक लूटा

मुजफ्फरपुर: करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय में रविवार की रात बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ओल लदा ट्रक को लूट कर फरार हो गये. वही चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बना कर बेहोशी की हालत में एसएच 74 पर सड़क किनारे फेंक दिया. होश आने के बाद चालक […]

मुजफ्फरपुर: करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय में रविवार की रात बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ओल लदा ट्रक को लूट कर फरार हो गये. वही चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बना कर बेहोशी की हालत में एसएच 74 पर सड़क किनारे फेंक दिया. होश आने के बाद चालक ने करजा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी लक्ष्मण सिंह पेशे से ट्रक चालक है. वह यूपी से ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर आया था. रविवार को एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के माध्यम से उसने ओल लेकर सकरा से बनारस जाने का भाड़ा तय किया था. खलासी संजय कुमार के साथ मुरौल से ट्रक नंबर (यूपी60टी-2572 ) पर करीब तीन लाख रुपये ओल लाद कर रविवार को बनारस के लिए चला था. रात करीब 12 व 1 बजे के बीच करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय के समीप सफेद रंग की बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को हथियार के बल पर रोक लिया. चालक व खलासी को कब्जे में लेकर मुंह बांध दिया.

वही अपराधी ट्रक को लेकर सरैया की ओर चल पड़े. अपराधियों ने चालक व खलासी की पिटाई करने के बाद बेहोशी का इंजेक्शन देकर बोलेरो में दोनों को बेहोश कर दिया. सोमवार की सुबह एसएच 74 के पास लालू छपरा गांव के नजदीक दोनों को बेहोशी अवस्था में सड़क किनारे पाया गया. आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. होश आने के बाद दोनों ट्रक लूट की घटना की जानकारी दी. घटनास्थल करजा थाना क्षेत्र में होने पर दोनों किसी तरह थाना पहुंचे. थाने पर प्राथमिकी करने में आनाकानी करने पर चालक ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर को सूचना दी. मैनेजर से एसएसपी सौरभ कुमार को ट्रक लूट की जानकारी दी. उनके निर्देश पर देर शाम चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें