27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शमीम हत्याकांड : पुलिस रिमांड पर बबन व पार्षद

मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड में सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अनिल ओझा के सहयोगी बबन देव व वार्ड 26 के पार्षद संजय पासवान को दो दिनों के रिमांड की अनुमति दे दी है. मंगलवार को पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद शमीम हत्याकांड में कई नये तथ्यों का खुलासा हो […]

मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड में सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अनिल ओझा के सहयोगी बबन देव व वार्ड 26 के पार्षद संजय पासवान को दो दिनों के रिमांड की अनुमति दे दी है. मंगलवार को पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद शमीम हत्याकांड में कई नये तथ्यों का खुलासा हो सकता है. वही अनिल की गिरफ्तारी में भी पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. बताया जाता है कि 1 अगस्त को हत्या को अंजाम देने के बाद अनिल ओझा के साथ बबन देव भी फरार हुआ था.

यहां बता दें कि सोमवार को विवि थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने जेल में बंद संजय पासवान व बबन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया था. दिये गये आवेदन में बताया गया था कि समस्तीपुर जिला के बरहेता निवासी बबन देव व संजय पासवान 16 अगस्त को कोर्ट में सर्मपण किया है. इन दोनों से पूछताछ करना जरूरी है. दोनों आरोपितों से हत्याकांड में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. सीजेएम ने रिमांड पर लेने का आदेश देते हुए जेल अधीक्षक को आरोपितों का मेडिकल जांच कराने को कहा है.

रोशन की जमानत अर्जी खारिज
जेल भेजे गये रोशन ओझा की जमानत अर्जी खारिज कर दी गयी है. बताया जाता है कि शमीम हत्याकांड में रोशन की ओर से उसके अधिवक्ता ने सोमवार को जमानत की अर्जी दाखिल की थी. लेकिन सीजेएम ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया.

संदिग्ध जाइलो मालिक धराया
शमीम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को विवि पुलिस ने संदिग्ध जाइलो गाड़ी के मालिक को हिरासत में लिया है. छानबीन के क्रम में यह बात सामने आयी थी कि हत्या के बाद जिस जाइलो गाड़ी से अनिल ओझा भागा था, वह वाहन मालिक खबड़ा का है. जानकारी मिलने के बाद सोमवार को उसे पूछताछ क लिए हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि बबन देव भी जाइलो गाड़ी का मालिक है. हालांकि मंगलवार को बबन देव को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद कई खुलासे की उम्मीद है.

गार्ड व राम कुमार की तलाश तेज
गार्ड शंभु सिंह की तलाश में सोमवार को भी कई जगहों पर छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि पुलिस की दबिश के कारण एक-दो दिनों के अंदर गार्ड व राम कुमार कोर्ट में आत्मसर्मपण कर सकते है. रविवार को सारण के अमनौर में भी पुलिस ने गार्ड की तलाश में छापेमारी की थी. बताया जाता है कि उसके ही बंदूक से शमीम को गोली मारी गयी थी. यहां बता दें कि अनिल ओझा के सहयोगी साकेत के खिलाफ भी कोर्ट ने रंगदारी के पूर्व के एक मामले में वारंट जारी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें