मुजफ्फरपुर: कन्हौली नाका से अत्याधुनिक हथियार इंसास राइफल की बरामदगी पुलिस के चुनौती बनी हुई है. घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी सैप जवान से पूछताछ के दौरान कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगने के बाद आरोपित जवान को पुलिस जेल भेज सकती है.
हालांकि जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित जवान को मौका दिया गया है.
उसके मोबाइल के कॉल डिटेल से सुराग नहीं मिलने पर उससे पूछताछ की गयी है. वही उसके दूसरे नंबर के होने की भी जानकारी हाथ लगी है. इधर, पांचों जवान से लगातार पांचवें दिन नगर थाने पर पूछताछ जारी रही. सभी पांचों जवान के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल निकालने में पुलिस जुटी है.