27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुन:जारी सौर वाराणसी दो अंतिम

कु ल शब्द : : 193जसजसआवश्यक .वाराणसी प्रादे 10 इस बीच, भारत में स्विटजरलैंड के राजदूत लाइनस वार कैस्टलमुर ने कहा कि सौर उर्जा से संचालित विमान ‘सोलर इम्पल्स-2’ गंगा घाट के उपर उड़ान भरना चाहता था। वह चाहता था कि उसके साथ एक और हेलीकॉप्टर उड़ान भरे जो उसकी और घाट की तस्वीरों को […]

कु ल शब्द : : 193जसजसआवश्यक .वाराणसी प्रादे 10 इस बीच, भारत में स्विटजरलैंड के राजदूत लाइनस वार कैस्टलमुर ने कहा कि सौर उर्जा से संचालित विमान ‘सोलर इम्पल्स-2’ गंगा घाट के उपर उड़ान भरना चाहता था। वह चाहता था कि उसके साथ एक और हेलीकॉप्टर उड़ान भरे जो उसकी और घाट की तस्वीरों को शूट कर सके लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे अनुमति नहीं दी गई. राजदूत ने एक टीवी समाचार चैनल से कहा, ” हमें हवाईअड्डों और घाटों के उपर हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। यह केंद्र सरकार का फैसला था। यह अफसोस की बात है लेकिन कभी कभी नौकरशाह बहुत अधिक खुले दिमाग के नहीं होते।” उन्होंने कहा कि इस फैसले ने उन्हें ”दुखी” कर दिया. हालांकि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट :नगर: विंध्यवासिनी राय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ” सोलर इम्पल्स-2 की टीम ने गंगा घाट की हवाई वीडियोग्राफी के लिए अग्रिम अनुमति मांगी थी जिसे जिला अधिकारियों ने मंजूर कर दिया था।” भाषा सिम्मी नेत्रपाल प्रादे1003191118 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें