28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर जल जमाव करने वालों पर होगी प्राथमिकी

मुशहरी: पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र सिंह ने बुधवार को मुशहरी में क्षतिग्रस्त मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पूर्व की कार्य एजेंसी से इस मार्ग का मेंटेनेंस नहीं किया. इसके कारण इस मार्ग पर दर्जनों स्थान पर गड्ढ़ों के कारण आय दिन दुर्घटना में लोगों की मौत […]

मुशहरी: पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र सिंह ने बुधवार को मुशहरी में क्षतिग्रस्त मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पूर्व की कार्य एजेंसी से इस मार्ग का मेंटेनेंस नहीं किया. इसके कारण इस मार्ग पर दर्जनों स्थान पर गड्ढ़ों के कारण आय दिन दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है.
इसकी शिकायत जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद ने की थी. निरीक्षण के बाद कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने संवेदक अखिलेश जयसवाल को मेंटेनेंस का कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की सख्त हिदायत दी. वहीं कार्य आरंभ करने में दो माह की देरी करने पर संवेदक को जमकर फटकार लगायी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क पर जल जमाव के लिए दोषी व्यक्ति को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. चौक चौराहो के आसपास लोगों ने मिट्टी डाल कर सड़क को उंचा कर दिया है. इसके काराण जल जमाव होता है और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि रोहुआ व नरौली चौक पर 150-130 मीटर में पीसीसी सड़क स्वीकृत हो चुका है. वहीं जहांगीरपुर में 200 मीटर में पीसीसी व जल निकासी के लिए नाला निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है.
वहीं संवेदक श्री जयसवाल ने बताया कि एसडीभसी (पार्ट पैच) किया जा रहा है. इसके बाद सड़क का समतलीकरण किया जाएगा. उनका एग्रीमेंट 25 फरवरी 2014 को ही हुआ है. वहीं जिला पार्षद श्री सिंह ने विद्यालयों के पास ब्रेकर बनाने व इस मार्ग को टू लेन में बदलने की मांग की. इस पर कार्यपालक अभियंता ने आवेदन देने को कहा. मौके पर कनीय अभियंता राजीव रंजन, पैक्स अध्यक्ष गुल्लु कुमार सिंह, चतुभरुज दास, विशंभर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें