औराई: मुंबई के कारोबारी थाना क्षेत्र के हलिमपुर गांव निवासी मोसीम उर्फ लालबाबम हत्या के मामले के मुख्य आरोपी मो सहाबुद्दीन ने बुधवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जावेद आलम के कोर्ट में आत्मसमर्पन कर दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि लालबाबू हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी करने को लेकर उसके कई रिश्तेदारों से लेकर अलग अलग ठिकानो पर सघन छापेमारी किया गई. इससे पूर्व उसके पिता व भाई के अलावा अन्य दो को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. विदित हो की बिते नौ मार्च की संध्या हलिमपुर निवासी मुंबई के व्यवसायी मोसीम अहमद उर्फ लालबाबू का अपहरण कर हत्या कर दी थी.
एमडीएम की शिकायत पर छात्र की पिटाई
औराई. थाना क्षेत्र के एक शिक्षिय घनश्यामपुर बेसी मवि उर्दू में एक छात्र की इसलिए शिक्षक ने जमकर पिटाई की कि उसने एमडीएम संबंधी एक जांच दल को बता दिया की यहां मध्याहन भोजन नही बनता है. कभी कभाल पहले बनता था. छात्र के पिता मो. नुरूल ने बताया की मेरी पुत्री आयशा खातुन पांचवी कक्षा में पढ़ती है. एक संस्था की ओर से जांच दल वहां एमडीएम की जांच करने पहुंचा था. मेरी बच्ची ने उसे सच बता दिया कि यहां कुछ नही बनता है. बस इसी लिऐ छात्र को शिक्षक विनय राम ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसके पीठ से खुन बहने लगा और मुंह फुला हुआ है. औराई पीएचसी में उसका इलाज कराया गया है. वहीं बीडीओ से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. बीडीओ मोईनुद्दीन ने बताया की छात्र की पीटाई शिक्षा का अधिकार कानून का सीधा उल्लंघन है. गुरूवार को जांच कर उचित कार्रवाई की जायगी. वहीं आरोपित शिक्षक से संपर्क नहीं हो सका.