28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के 50 करोड़ वसूली में जुटा सेल टैक्स

मुजफ्फरपुर : वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्य की वसूली के लिए सेल टैक्स विभाग अब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर दस्तक दे रहा है. विभाग की ओर से इसके लिए टीम भी गठित की गयी है. विभाग के अधिकारी रोज ऐसे व्यवसायियों के यहां पहुंचते हैं, जिनके यहां कर बकाया है. कारोबारियों को 31 मार्च से […]

मुजफ्फरपुर : वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्य की वसूली के लिए सेल टैक्स विभाग अब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर दस्तक दे रहा है. विभाग की ओर से इसके लिए टीम भी गठित की गयी है. विभाग के अधिकारी रोज ऐसे व्यवसायियों के यहां पहुंचते हैं, जिनके यहां कर बकाया है. कारोबारियों को 31 मार्च से पहले तक फरवरी व मार्च का बकाया कर जमा करने को कहा जा रहा है. विभाग के अभियान के बाद भी दर्जनों हार्डवेयर, प्लाइवुड, सर्राफा व ईंट भट्टा व्यवसायी कर नहीं चुकता कर रहे हैं. अधिकारियों की मानंे तो मार्च के संभावित लक्ष्य पूरा करने में विभाग करीब 50 करोड़ पीछे है, जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. 100 से अधिक कारोबारियों को नोटिसमुजफ्फरपुर : बकाया वसूली के लिए विभाग की ओर से 100 से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर कर जमा करने को कहा गया है. कर जमा नहीं होने की स्थिति में उनका एकाउंट जब्त कर बकाया की वसूली की जायेगी. साथ ही उनकी सुविधा भी बंद होगी. विभाग के तिरहुत व सारण के संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन ने कहा कि दोनों प्रमंडलों में बकायेदारों के खिलाफ विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में संभावित लक्ष्य पूर्ति के लिए कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें