बंदरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगाही के भवन निर्माण के मांग को लेकर विद्यालय प्रांगन में सोमवार से बैठे आठ अनशनकारियो से वार्ता करने के लिए वरीय उपसमाहर्ता सह डीटीओ मनन राम, बीइपी के डीपीओ एसएसए नीता पांडेय और बीडीओ विजय कुमार ठाकुर अनशन स्थल पर पहुंचे. वरीय उपसमाहर्ता मनन राम ने अनशनकारियो से भवन निर्माण में बाधक बन रहे कारणों पर बात की और इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. श्री राम ने अनशन कारियो को बताया कि इस मामले के जांच के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है. जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा. वहां से आदेश मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इस पर अनशनकारियों ने पदाधिकारियों से कहा कि जबतक मांगे पुरी नहीं होगी तबतक उनका अनशन कार्यक्र म जारी रहेगा. वरीय उपसमाहर्ता ने बगाही गांव के चारों तरफ के उच्च विद्यालय के दूरी की जानकारी ली.अनशनकारी और ग्रामीणो ने उच्च् विद्यालय न होने के कारण होने वाली परेशानी से पदाधिकारियो को अवगत कराया. बगाही गांव के भौगोलिक स्थिति को देख पदाधिकारी भी इस गांव में उच्च् विद्यालय की जरूरत को सही ठहराया. उसके बाद पदाधिकारियो की टीम मवि बिष्णुपुर मेहषी की स्थिति का जायजा लिया. अनशन स्थल पर पदाधिकारियो को पहुंचे ही ग्रामीण जिला प्रशासन मुर्दाबाद,पदाधिकारी वापस जाओ का नारा लगा कर विरोधप्रदर्शन किया. उधर अनशन के तिसरे दिन अनशनकारियो के समर्थन में ग्रामीणो ने विद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. तीसरे दिन दो अनशनकारी हरिनाथ ठाकुर व मो मुस्तफा की स्थिति चिंताजनक हो गई. अनशन स्थल पर प्रतिनियुक्त डॉ गोपालकृष्ण ने दोनों अनशनकारी को स्लाईन चढ़ाने की सलाह दी.लेकिन अनशनकारी स्लाईन चढ़वाने से इनकार कर दिया.
Advertisement
नहीं माने अनशनकारी, वापस लौटे अधिकारी
बंदरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगाही के भवन निर्माण के मांग को लेकर विद्यालय प्रांगन में सोमवार से बैठे आठ अनशनकारियो से वार्ता करने के लिए वरीय उपसमाहर्ता सह डीटीओ मनन राम, बीइपी के डीपीओ एसएसए नीता पांडेय और बीडीओ विजय कुमार ठाकुर अनशन स्थल पर पहुंचे. वरीय उपसमाहर्ता मनन राम ने अनशनकारियो से भवन निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement